
बघेल ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'जंगल अडाणी को सौंपने का कर रहे षड्यंत्र'
रायपुर: प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूरे पारंपरिक अंदाज में त्योहार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार मनाया है. इस बीच उन्होंने कृषि उपकरणों की अपने निवास पर पूजा की जिसके बाद गेड़ी चढ़कर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं है. उनका पूरा परिवार भी इस अवसर पर यहां उपस्थित रहा। वहीं इस दौरान बघेल कार्यक्रम में भावुक भी नजर आए हैं.
हिम्मत और रणनीति से लड़ेंगे:
दरअसल अपने संबोधन में उन्होंने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, तीन माह पहले मेरे कभी नोटिस नहीं दिया, उसके जन्मदिन के दिन मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है. मैंने अडानी के खिलाफ बोला, तो उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम अंग्रेजों के खिलाफ लड़े, हमारे पूर्वज सेनानी रहे हैं. मेरे बाबूजी कहते थे जेल हमारा दूसरा घर है, हमें लड़ना है तो रो रोकर नहीं, हिम्मत और रणनीति से लड़ेंगे.
डॉ. रमन सिंह ने मुझे किया था गिरफ्तार:
पूर्व CM ने चैतन्य की गिरफ्तारी पर कहा कि, डॉ. रमन सिंह ने मुझे गिरफ्तार किया था, तब छत्तीसगढ़ से उनकी सरकार चली गई थी. अब नरेंद्र मोदी ने मेरे बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है. अब केंद्र से मोदी सरकार भी जाएगी.
लोगों को धोखा दे रही सरकार:
हरेली तिहार को लेकर बघेल ने कहा कि, हरेली तिहार हम सभी ने उत्साह के साथ मनाया है. राज्य सरकार लोगों को धोखा दे रही है, जंगल काटकर अडाणी को सौंपने का षड्यंत्र चल रहा है. हम प्रदेश के जंगलों को काटने का विरोध करते हैं. हरेली के दिन हमने संकल्प लिया जंगल कटने नहीं देंगे.
साव का बयान:
वहीं पूर्व CM बघेल के इस बयान पर अरुण साव ने तंज करते हुए कहा कि, भूपेश खुद को त्योहारों का ब्रांड एंबेसडर समझते थे.
भूपेश बघेल ने किया पलटवार:
अब अरुण साव के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, अरुण साव के दिमाग में भूपेश बघेल का फोबिया है, अरुण साव कुछ बोलते हैं, ओपी चौधरी कुछ और बोलते हैं. विष्णुदेव साय जो बोलते हैं, उसका खंडन गृहमंत्री करते हैं. अरुण साव के बयान का खंडन ओपी चौधरी करते हैं, और उनकी बातें अब कमेंट्स करने के लायक नहीं रह गई है. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, सवाल ये है सरकार अरुण साव चला रहे हैं कि ओपी चौधरी, सरकार अटल नगर से चल रहा है कि अहमदाबाद से चल रहा है. सरकार अडाणी के कार्यालय से चल रहा है या अमन सिंह चला रहे हैं.
रमन सिंह ने बघेल पर कसा तंज:
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पूर्व सीएम बघेल के बयान पर पलटवार किया और कहा कि, सरकार आती है जाती रहती है, किसी के श्राप से क्या होता है, उसका उदाहरण नहीं देना चाहता, जो भ्रष्टाचार करेगा उसका न्यायालय सही फैसला करेगा. भूपेश बघेल ने कहा है डॉ. रमन सिंह ने मुझे गिरफ्तार किया था, तब छत्तीसगढ़ से उनकी सरकार चली गई थी. अब नरेंद्र मोदी ने मेरे बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है, अब केंद्र से मोदी सरकार भी जाएगी.
भूपेश को बोलने का कोई हक नहीं:
गौठानों को बंद करने पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दिया बयान है इस मामले पर मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि, गौठान की खराब हालत भूपेश सरकार ने की थी. भूपेश बघेल को बोलने का कोई हक नहीं है.
Publisher: INH 24x7
