
हरेली तिहार पर गरमाई सियासत: पूर्व मंत्री डहरिया का तंज, बोले- 'अरुण साव का जन्म नहीं हुआ था तब से मनाई जा रही हरेली'
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कल उत्साह के साथ हरेली मनाई जाएगी. इस बीच पूर्व CM भूपेश बघेल अपने निवास में हरेली मनाएंगे. वहीं भूपेश बघेल रायपुर के शासकीय निवास में हरेली मनाएंगे, हर साल की तरह इस साल भी त्योहार उत्साह के साथ मनाएंगे. सुबह 11 बजे से हरेली तिहार का आयोजन होगा.
हरेली तिहार पर सियासत:
इस पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हरेली धूमधाम से मनाया जाता है, हम सभी अपने-अपने घरों में हरेली मनाएंगे. जिसके बाद साव ने कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि, 5 साल तिहार के नाम पर जनता को धोखा दिया है, जनता ने कांग्रेस की नौटंकी को नकार दिया है, जिससे आर्थिक नाकेबंदी में कांग्रेस नेताओं ने लड़ाई की है, ऐसे में अब कांग्रेस बताए किस संस्कृति और विचारधारा को मानते हैं!
मजदूरी का पैसा देकर किया भीड़ इकट्ठा:
इसके आगे डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं में कुर्सी की लड़ाई चल रही है, मजदूरी का पैसा देकर भीड़ इकट्ठा किया गया है, कांग्रेस नेता आपस में लड़ते दिखे हैं, क्योंकि कांग्रेस नेताओं में कुर्सी दौड़ चल रही है.
साव के आरोपों पर डहरिया का पलटवार:
वहीं साव के हरेली तिहार पर दिए बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हो गई है. अरुण साव के आरोपों पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, BJP ने कभी संस्कृति, परंपरा का सम्मान नहीं किया है. अरुण साव का जन्म नहीं हुआ था तब से हरेली मनाई जा रही है. हमारी सरकार में तीज त्योहारों को सम्मान दिया गया है. और कांग्रेस ने छग की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है. कल भी भूपेश बघेल के निवास पर कार्यक्रम किया जाएगा.
कुर्सी की लड़ाई तो BJP में चल रही है:
इसके आगे पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने साव पलटवार करते हुए कहा कि, दो मंत्री नहीं बना रहे, निगम मंडल का फैसला नहीं हो रहा है, कुर्सी की लड़ाई तो BJP में चल रही है कांग्रेस में नहीं, कांग्रेस में सब एकजुट हैं, कल स्थानों में प्रदर्शन सफल रहा है.
Publisher: INH 24x7
