श्याम मंदिर में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 10 हजार नगद सहित 27 लाख का माल जब्त, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित श्याम मंदिर में हुई चोरी का खुलासा हुआ है. इस दौरान चोरी में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. बतादें कि आरोपियों के पास से सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, छत्र और 10,000 रूपये नकद सहित लगभग 27 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है. 

6 आरोपियों को किया गिरफ्तार:

सूत्रों के मुताबिक इन अरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा 60 लोगों की स्पेशल टीम बनाई गई थी. जिसने चोरी में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ये सभी आरोपी सारंगढ़ जिले के सरिया और उड़ीसा के रहने वाले हैं.

 एक सप्ताह पहले की थी चोरी:
 
उन्होंने एक सप्ताह पहले मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की थी. जिसका विडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे. जिसकि मदद से कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई की है।

Publisher: INH 24x7