
SBI की शाखा भवन में विदाई के नाम खूब छलके जाम, शराब पार्टी में संगीत की धुन पर थिरके ऑफिस स्टाफ
बीजापुर:- नेशनल हाईवे 63 ओल्ड बस स्टैंड के क़रीब स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीजापुर शाखा को एलॉट हुए नए भवन में रविवार देर रात हुई एक ‘विदाई पार्टी’ आसपास के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई।
पार्टी का माहौल उस समय विवादित हो गया जब यह आयोजन कथित रूप से शराब पार्टी में तब्दील हो गया और देर रात तक इसका शोर मुख्य सड़क तक गूंजता रहा। अब बैंक कर्मियों के शराबखोरी और संगीत की धुन पर थिरकते कर्मियों का वीडियो मोबाइल में वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बीजापुर के मेन रोड पर एसबीआई को हाल ही में नया भवन आवंटित किया गया है, जहां बैंक जल्द ही स्थानांतरित होने वाला है। इसी बीच रविवार को शाखा के एक कर्मचारी की विदाई के उपलक्ष्य में नए भवन में पार्टी आयोजित की गई थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह ‘विदाई पार्टी’ देर रात शराब पार्टी में बदल गई।
तेज संगीत, शोरगुल और हुल्लड़ की वजह से आस-पास के रहवासियों को परेशानी हुई।कुछ राहगीरों ने भी देर रात बैंक परिसर से आ रही तेज आवाजों को लेकर हैरानी जताई।
Publisher: INH 24x7
