संसद में आज तीसरे दिन भी हंगामे के आसार: ऑपरेशन सिंदूर और मोदी के ब्रिटेन दौरे सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी विपक्ष... 

Parliament Monsoon Session 2025: दिल्ली में आज संसद के मानसून सत्र में तीसरे दिन भी राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा होगा। इस बीच विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला और बिहार वोटर्स लिस्ट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरकर 'हो हल्ला' करेगा। बता दें कि PM मोदी से विपक्ष ने इन मुद्दों पर सदन में चर्चा और जवाब की मांग की है। लेकिन इन तीनों मुद्दों पर अभी तक कोई भी चर्चा नहीं की गई है। मानसून सत्र के बीच PM मोदी के ब्रिटेन दौरे को भी विपक्ष बड़ा मुद्दा बना सकता है।

इतने दिन तक चलेगा सत्र:

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त यानी कुल 32 दिन चलेगा। 18 बैठकें होंगी। 15 से ज्यादा बिल पेश होंगे। केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी, जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा होगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।

शाह इन सवालों पर करेंगे हस्तक्षेप:  

मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में अगले हफ्ते चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। चर्चा के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन को लेकर और गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम हमले को लेकर उठे सवालों पर हस्तक्षेप करेंगे।ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में 16 घंटे और राज्यसभा में 9 घंटे चर्चा का समय तय किया गया है।

दोनों सदनों में दूसरे दिन भी हुआ हंगामा:
 
मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 2 बजे कार्यवाही फिर शुरू हुई तो हंगामा हुआ। हंगामे के कारण कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

विपक्षी सांसदों ने की नारेबाजी:
 
लोकसभा में  नेता विपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने संसद भवन के मकर द्वार पर सीढ़ियों पर खड़े होकर बिहार SIR के खिलाफ विरोध जताया। इसी दौरान राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची की जांच को लेकर चर्चा की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की।
 

Publisher: INH 24x7