
MP NEWS : Tanvi The Great देखने पहुंचे CM मोहन, अभिनेता अनुपम खेर के साथ BJP नेताओं ने भी फिल्म का उठाया लुफ्त
भोपाल : 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म तन्वी द ग्रेट' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म 21 वर्षीय 'ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर' से जूझ रही लड़की तन्वी रैना पर आधारित है। जिसे देखने के लिए आज खुद सीएम मोहन बीजेपी नेताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे।
सीएम मोहन ने पूरी टीम को दीं शुभकामनाएं
थिएटर में फिल्म देखने के बाद सीएम मोहन ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां समाज के लिए प्रेरणादायक होती हैं और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस दौरान फिल्म के अन्य स्टार कास्ट भी मौके पर मौजूद रहे। जिनके काम की सभी ने जमकर तारीफ की।
फिल्म में जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे सितारे
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी दत्त अहम किरदार में हैं। जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण ठक्कर भी मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म में ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग कान और न्यूयॉर्क में हो चुकी है। नेशनल डिफेंस एकेडमी में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिल चुका है। फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं। एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल कर रही हैं।
Publisher: INH 24x7
