
JABALPUR NEWS : बड़ी खबर ! डिप्टी कमिश्नर के घर EOW ने की छापेमार कार्रवाई, कई दस्तावेज किए जब्त
जबलपर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में EOW की टीम ने डिप्टी कमिश्नर के घर छापेमार कार्रवाई करते हुए कई जरूरी दस्तावेज जब्त किये। साथ ही घर को भी सील कर दिया गया। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के चलते की गई। बता दें कि यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर ट्राईबल जगदीश सरवटे के घर पर की गई।
सरवटे के पास अचल संपत्ति और अन्य निवेशों के दस्तावेज
EOW की टीम शहर के शंकरशाह नगर रामपुर स्थित जगदीश सरवटे के निवास पर पहुंची और संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज जब्त कर उनकी जांच पड़ताल शुरू की। जगदीश सरवटे पर आरोप है कि उनकी संपत्ति उनकी ज्ञात आय से कई गुना अधिक है। EOW को मिली शिकायत के आधार पर यह छापा मारा गया। जांच में संपत्ति के स्रोत और वैधता की पड़ताल की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सरवटे के पास अचल संपत्ति और अन्य निवेशों के दस्तावेज मिले हैं, जो उनकी आय से मेल नहीं खाते।
बड़ा खुलासा होने की उम्मीद
EOW की टीम अब सरवटे के अन्य ठिकानों और बैंक खातों की भी जांच कर रही है। यह कार्रवाई जबलपुर में आय से अधिक संपत्ति के मामलों में EOW की सक्रियता को दर्शाती है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा। हालांकि रेड को लेकर अधिकारियों ने किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है।
Publisher: INH 24x7
