
कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू: रिंग रोड और वीआईपी रोड पर लगा लंबा जाम, इस आर्थिक नाकेबंदी को कारोबारियों और परिवहन संगठनों का नहीं मिला समर्थन
रायपुर– राजधानी स्थित वीआईपी रोड में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो चूका है, रिंग रोड और वीआईपी रोड पर लगा लंबा जाम लगा हुआ है, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद है, वहीं राज्य के व्यापारिक और परिवहन संगठनों ने इससे दूरी बना ली है। उनका कहना है कि इस तरह के बंद से न सिर्फ व्यापार ठप होता है, बल्कि जनसामान्य को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स का विरोध – व्यापार पर सीधा असर
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा: “आर्थिक नाकेबंदी से व्यापार ठहर जाता है और राज्य के विकास की गति पर असर पड़ता है। यह रोजाना की आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि चैंबर इस तरह के बंद के पक्ष में नहीं है और इसका समर्थन नहीं करेगा।
रायपुर-बस्तर-कोरापुट ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी जताया विरोध
रायपुर-बस्तर-कोरापुट ट्रांसपोर्ट संघ ने भी कांग्रेस की बंद कॉल को नकार दिया है। यूनियन ने कहा: “अचानक चक्का जाम से ट्रक चालकों, मालिकों और व्यापारियों को भारी नुकसान होता है। बरसात के मौसम में माल खराब होने का डर बना रहता है।
साथ ही GST ई-वे बिल की वैधता खत्म होने से कानूनी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इसलिए यूनियन इस नाकेबंदी में शामिल नहीं होगी। यूनियन कार्यालय में माल बुकिंग और पुकार सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।”
रायपुर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, 700 जवान तैनात
नाकेबंदी के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं: रायपुर के 7 प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती वीआईपी चौक, विधानसभा रोड, अभनपुर, तिल्दा, आरंग समेत अन्य क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, शहरभर में 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात है।
Publisher: INH 24x7
