
एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ का किया ऐलान: इस दिन रिलीज होगी टीजर...
Nagin Season 7: टीवी दुनिया की बहुचर्चित शो 'नागिन' अपने 7वें सीजन अब जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है। दरअसल एकता कपूर के इस शो को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं। और अब इसके पहले टीज़र की तारीख भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं टीज़र कब और कहां रिलीज होगा। रिपोर्ट के अनुसार, टीज़र iska नाग पंचमी के दिन यानी 29 जुलाई को जारी किया जाएगा।
पोस्ट के जरिए दी जानकारी:
दरअसल टेलीचक्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा, "नागिन के दीवानों, तैयार हो जाइए। नागिन सीज़न 7 का रोमांचक टीज़र इस नाग पंचमी, 29 जुलाई को रिलीज़ होगा। रहस्य, शक्ति और प्रतिशोध की एक ऐसी दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए, जो पहले कभी नहीं देखी।"
हर सीजन ने जीता दर्शकों का दिल:
बता दें कि ‘नागिन’ टीवी का एकमात्र ऐसा शो रहा है जिसने अपने हर सीजन में दर्शकों का दिल जीता है। मौनी रॉय, अदा खान, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश जैसी कई एक्ट्रेसेस को इस सीरीज़ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई है।
स्टारकास्ट का किया ऐलान:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागिन 7' में ईशा मालवीय और विवियन डीसेना मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसके अलावा स्टारकास्ट और टीज़र का भी ऐलान किया। बतादें कि अब तक के सभी सीजन से नागिन 7' थ्रिलर से भरपूर और ज्यादा रहस्यमयी होने वाला है। साथ ही इस बार वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी को भी लेवल अप किया गया है ताकि दर्शकों को एक सिनेमाई अनुभव मिल सके।
Publisher: INH 24x7
