CBSE ने स्कूलों में सुरक्षा के लिए नए नियम किए लागू : हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य

नई दिल्ली — केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में सुरक्षा मानकों को कड़ा कर दिया है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब सभी स्कूलों में हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरों की इंस्टॉलेशन अनिवार्य कर दी गई है। ये कैमरे रियल टाइम ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा से लैस होंगे।

टॉयलेट और वॉशरूम को छोड़कर हर जगह लगेंगे कैमरे

CBSE ने स्पष्ट किया है कि कैमरे लगाने की अनिवार्यता स्कूल के हर कोने में लागू होगी। इनमें शामिल हैं:

प्रवेश और निकास द्वार

लॉबी, गलियारे और सीढ़ियाँ

सभी कक्षाएं, प्रयोगशालाएँ और पुस्तकालय

कैंटीन, स्टोर रूम और खेल मैदान

अन्य सभी सामान्य उपयोग के स्थान

टॉयलेट और वॉशरूम को इस नियम से छूट दी गई है, ताकि छात्रों की निजता बनी रहे।

रियल टाइम निगरानी जरूरी, लापरवाही पर कार्रवाई

बोर्ड ने कहा है कि लगाए गए सभी CCTV कैमरे पूरी तरह से कार्यशील होने चाहिए और उनके माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही सभी स्कूलों को इस आदेश का शीघ्र पालन करना होगा। CBSE ने यह भी चेतावनी दी है कि निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

Publisher: INH 24x7