पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा हमला: अडाणी, ईडी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

रायपुर – दिल्ली दौरे से लौटते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और उसके संरक्षित संस्थानों पर जमकर निशाना साधा। रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अडाणी समूह, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों पर तीखे सवाल उठाए।

"छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों की लूट नहीं सहेंगे" – बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि "कांग्रेस द्वारा राज्यभर में की जा रही आर्थिक नाकेबंदी अडाणी के खिलाफ है, जो प्रदेश के खनिज संसाधनों को शोषण और लूट का जरिया बना रहे हैं। अडाणी को सरकार का खुला संरक्षण मिल रहा है। हमारी आर्थिक नाकेबंदी इसी लूट के खिलाफ आवाज़ है। जनता को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है।"

ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को बताया "आईना"

सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की कार्यशैली पर की गई सख्त टिप्पणी को लेकर बघेल ने कहा: "इससे ज़्यादा सख्त टिप्पणी और क्या होगी? ईडी अब बीजेपी का राजनीतिक विंग बन चुकी है। विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है, और एजेंसी का स्ट्राइक रेट 1% से भी कम है। ये संस्थाएं अब सरकार के राजनीतिक हित साधने का औजार बन गई हैं।"

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर जताई गंभीर आशंका

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर भूपेश बघेल ने कहा: "जब एक दिन पहले तक वे बैठकों में स्वस्थ दिख रहे थे, तो स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा असंभव लगता है। यह किसी बड़े और गंभीर राजनीतिक घटनाक्रम का संकेत हो सकता है। यह एक 'भयंकर तूफान' का पूर्वाभास है।"

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा बरार पहुंचे रायपुर

इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान को मज़बूती देने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार आज रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया और वे दोनों बघेल निवास रवाना हुए। बरार आज रायपुर में होने वाले कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन में भाग लेंगे।

Publisher: INH 24x7