
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी आज: दोपहर 12 से 2 बजे तक जाम होंगी ये प्रमुख सड़कें
रायपुर – छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज केंद्र सरकार और अडाणी समूह के खिलाफ राज्यभर में आर्थिक नाकेबंदी कर रही है। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलने वाले इस प्रदर्शन में प्रदेश के सभी संभागों में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रमुख सड़कों को जाम करेंगे।
इस बड़े आंदोलन की अगुवाई रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं। वहीं बस्तर संभाग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत प्रदर्शन की कमान संभालेंगे।
रायपुर में 7 प्रमुख स्थानों पर चक्काजाम
रायपुर जिले में कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित स्थानों पर आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी:
राम मंदिर के पास वीआईपी रोड
विधानसभा रोड, सकरी
सांकरा में दिलबाग ढाबा के पास
अभनपुर में मोहन ढाबा के पास
आरंग में रसनी के पास मुख्य सड़क
तिल्दा में दीनदयाल उपाध्याय चौक
खरोरा में आजाद चौक के पास
भूपेश बघेल का बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस विरोध को लेकर कहा, “यह प्रदर्शन अडाणी के खिलाफ है, जो छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों को लूट रहे हैं। केंद्र सरकार के संरक्षण में यह लूट जारी है और हम इसका विरोध पूरे प्रदेश में कर रहे हैं।”
कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, और इस नाकेबंदी के ज़रिए वह आम जनता को यह संदेश देना चाहती है कि लोकतंत्र खतरे में है।
सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त :
प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। रायपुर जिले की जिम्मेदारी डॉ. शिवकुमार डहरिया को सौंपी गई है, जबकि धमतरी में धनेंद्र साहू और दुर्ग में गिरीश देवांगन प्रभारी होंगे। सरगुजा में डॉ. प्रेमसाय सिंह, रायगढ़ में उमेश पटेल और बस्तर जिले में लखेश्वर बघेल को आंदोलन की कमान दी गई है। सराईपाली के लिए रामकुमार यादव, तथा कोंडागांव और नारायणपुर के लिए मोहन मरकाम को प्रभारी बनाया गया है। कोरबा जिले की जिम्मेदारी पुरुषोत्तम कंवर और मोहित केरकेट्टा को संयुक्त रूप से दी गई है। इसी तरह, बिलासपुर में अटल श्रीवास्तव और जांजगीर-चांपा में ब्यास कश्यप को नेतृत्व सौंपा गया है। सभी प्रभारियों को स्थानीय नेतृत्व के साथ समन्वय कर प्रदर्शन को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
शराब घोटाले में नया मोड़: चैतन्य बघेल की रिमांड आज खत्म
दूसरी ओर, बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है। चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भिलाई स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया था और 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने रिमांड के दौरान चैतन्य से कई दौर की पूछताछ की, जिसमें वित्तीय लेन-देन और कथित घोटाले से जुड़ी जानकारियाँ जुटाई गई हैं। आज अदालत में उन्हें फिर पेश किया जाएगा, जहाँ उनकी आगे की कस्टडी पर फैसला होगा।
Publisher: INH 24x7
