पंजाब SSSB ने निकाली 367 पदों पर भर्ती, 22 जुलाई से आवेदन शुरू

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB) ने विभिन्न विभागों में 367 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Advt. No. 05/2025) जारी कर दी है। यह भर्ती सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑडिटर, सेक्शन ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर और SDO जैसे पदों के लिए की जा रही है।

आवेदन की मुख्य तिथियाँ:

शुरुआत: 22 जुलाई 2025

अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे तक)

फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अगस्त 2025

परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

पात्रता:

शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग डिग्री

आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार)

आवेदन शुल्क:

जनरल/फ्रीडम फाइटर/ESP: ₹1000

SC/BC/EWS: ₹250

PWD: ₹500

ESM: ₹200

चयन प्रक्रिया:

लिखित परीक्षा

टाइपिंग टेस्ट (जहां लागू हो)

दस्तावेज़ सत्यापन

मेडिकल परीक्षण

आवेदन प्रक्रिया:

उम्मीदवार sssb.punjab.gov.in पर जाकर "Recruitment Advt. 05/2025" सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Publisher: INH 24x7