
संसद के मानसून सत्र को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक, सभी दलों के बड़े नेता होंगे शामिल....
दिल्ली: देश राजधानी दिल्ली में संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है. जिसे लेकर आज सर्वदलीय बैठक होगी. इस बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह शामिल होंगे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजिजू शामिल होंगे. इसके अलावा सभी दलों के बड़े नेता शामिल होंगे. बता दें कि सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी. जहां पर बैठक में सरकार संसद के दोनों सदनों के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करेगी।
ऑल पार्टी मीटिंग आयोजित:
जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने वाली है, जिसे लेकर सरकार ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में आज रविवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता ऑल पार्टी मीटिंग आयोजित होगी. इस बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही में सभी दल एक दूसरे का सहयोग करें और यह ठीक तरह से हो पाए इसके लिए चर्चा करेंगे. ये मीटिंग संसद भवन एनेक्सी के मेन कमेटी रूम में सुबह 11 बजे होगी.
इन महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा:
वहीं बार सत्र के दौरान में कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने के आसार हैं. इनमें से राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेय 2025 , मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2024 और जन विश्वास विधेयक 2025 शामिल किए गए हैं. जिसके मुताबिक लगभग सात पेंडिंग विधेयकों को पारित और विचारकरने के लिए लिस्टेड की गई है. वहीं इनमें से आठ विधेयकों को चर्चा करने के लिए राखी गई है.
Publisher: INH 24x7
