
PM मोदी ने बिहार को दी 7196 करोड़ की सौगात: 4 अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में कुल 7,196 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 1,173 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़, तथा रेलवे मंत्रालय की 5,398 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान देश की चार अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें से एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का राशि ट्रांसफर:
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40,000 लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की और 12,000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश संपन्न कराया। इसके साथ ही उन्होंने 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। पूर्वी चंपारण जिले के लिए भी 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
देश की चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी:
PM नरेंद्र मोदी देश के लिए चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। एक ट्रेन मोतिहारी से दिल्ली के बीच चलेगी। समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल रूट पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा का शुभारंभ किया। 4,080 करोड़ की दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना शुरू होगी।
Publisher: INH 24x7
