
Kiara Advani Sidharth Malhotra become parent; माता पिता बने कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कपल ने पोस्ट कर खुशी की जाहिर, बधाई के लिए लगा तांता
भोपाल : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर नन्ही परी का आगमन हुआ है। कपल ने 15 जुलाई को बेबी गर्ल का स्वागत किया। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी। जिसके बाद से फैंस और सेलेब्स कपल को भर भरकर बधाइयां दे रहे है। बता दें कि कपल ने 28 फरवरी को फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी।
सिद्धार्थ- कियारा का पेरेंट्स बनने के बाद पहला पोस्ट
पेरेंट्स बनने की खुशी कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'हमारा दिल फुल हो गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। बेबी गर्ल का वेलकम करके हम धन्य हैं। कियारा एंड सिद्धार्थ।' उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला, दिल और नजर ना लगने वाला इमोजी यूज किया है।
सिद्धार्थ और कियारा को फिल्मी हस्तियों ने दी
कपल के खूबसूरत पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस और सेलेब्स नई पेरेंट्स को जमकर बधाई दे रहे है। जिसमे अदा खान ने लिखा कि- बधाई। सुनील ग्रोवर ने लिखा, 'बेस्ट!!!! बधाई हो मम्मी डैडी को।' भारती सिंह ने कॉमेंट किया, 'बधाई।' आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा- Yay! मनीष मल्होत्रा से लेकर फलक नाज, अथिया शेट्टी, हुमा कुरैशी, संजय कपूर, नेहा धूपिया तक ने दोनों को बधाई दी। फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं।
2023 में कपल ने धूमधाम से की थी शादी
बता दें कि कियारा आडवाणी ने करीब तीन साल तक सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने के बाद साल 2023 में राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा आडवाणी अगली बार ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. दूसरी ओर, सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में सिद्धार्थ जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।
Publisher: INH 24x7
