टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता-निर्माता धीरज कुमार का निधन, निमोनिया से थे पीड़ित... 

Dheeraj Kumar Death: टेलीविजन इंडस्ट्री के  ‘श्री गणेश’, ओम नमः शिवाय’,  ‘मन में है विश्वास’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ जैसे कई यादगार कहानियों ‘ को पर्दे पर उतारने वाले मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 79 की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्होंने सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट किया था. इस बीच वह आईसीयू में थर जहां पर उनकी हालत गंभीर होने लगी और मंगलवार को दोपहर में उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था।  
कारण मंगलवार दोपहर उनका निधन हो गया।

अभिनेता के रूप की थी करियर की शुरुआत:  

मिली जानकारी के मुताबिक 1970 के दशक में धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें फिल्ममेकर और निर्माता बनने के बाद मिली थी। जिसके बाद अपने प्रोडक्शन हाउस 'क्रिएटिव आई'  की शुरुआत की। बता दें कि भारतीय टेलीविजन को उन्होंने ‘श्री गणेश’, ‘ओम नमः शिवाय’, ‘मन में है विश्वास’ और ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ जैसे कई यादगार शो दिए हैं।

युवाओं के बीच बनाई अलग पहचान:

इन सबके अलावा उनके बनाए शोज़ में अध्यात्म, पारिवारिक मूल्य और भारतीय संस्कृति की गहरी छाप देखने को मिलती थी। उन्होंने 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'इश्क सुबहान अल्लाह', 'ये प्यार न होगा कम' और 'नादानियां', जैसे सीरियल से युवाओं के बीच अपनी एक अलग ही खास जगह बनाई है।

Publisher: INH 24x7