
तेलुगु एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन, CM चंद्रबाबू नायडू सहित दिग्गज कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि...
Kota Srinivasa Rao Passed Away: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का आज निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार थे, उन्होंने 83 वर्ष की आयु में हैदराबाद फिल्म सिटी स्थित अपने निवास परअंतिम सांस ली है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। CM चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है। कोटा श्रीनिवास राव 10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु (Kankipadu) में जन्मे थे।
पद्म श्री पुरस्कार से हुए थे सम्मानित:
83वें जन्मदिन से महज दो दिन बाद 13 जुलाई 2025 को उनका निधन हो गया। एक्टर श्रीनिवास राव अपने बाबू मोहन के नाम से काफी प्रसिद्ध थे। ऐसे में उनके प्रशंसकों को इस निधन ने खबर से काफी सदमा लगा है।2015 में उन्हें भारतीय सिनेमा में विशिष्ट योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया। आंध्र प्रदेश सरकार के नंदी पुरस्कार और फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड्स से भी सम्मानित हुए हैं।
श्रीनिवास राव का अभिनय सफर:
एक्टर राव ने 1978 में अपने करियर शुरुआत की थी इस दौरान उन्होंने रंगमंच किए और सिनेमा में फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ से अपना कदम रखा था।उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़सिनेमा की लगभग 750 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उनके बहुआयामी किरदारों को लोगों ने खूब सराहा है।
इन फिल्मों से मिली पहचान:
श्रीनिवास राव की प्रमुख फिल्मों अहा ना पेलंता, प्रतिगामन, कैदी नंबर 786, शिवा, यमलीला और ‘सामी’ जैसी सुपर हिट फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीनिवास राव ने दर्शकों के दिल अपनी उम्दा एक्टिंग से एक अलग ही पहचान बनाई थी। वह भारत के अलावा दुनियाभर में फेमस थे। इन सब के अलावा उनके सामी में किए गए प्रतिपक्षी पेरुमल पिचाई का किरदार लोगों के जेहन से उतरा ही नहीं है।
कलाकारों और राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कोटा श्रीनिवास राव श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा-कोटा श्रीनिवास राव का निधन तेलुगु फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
Publisher: INH 24x7
