
SBI PO Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक में PO के 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, सैलरी है 45 हजार पार, 14 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि
SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 24 जून से शुरू हो गई है। तो वही आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या कुल 541 है, जो पिछले जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है। जनरल के लिए 203, एससी के लिए 80, एसटी के लिए 73, ओबीसी के लिए 135 और ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद खाली हैं। बैकलॉग वैकेंसी 41 है। बता दें कि वर्ष 2024 में कुल 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। वहीं 2023 में कुल 2000 पदों पर भर्ती निकली थी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएशन की डिग्री
- फाइनल ईयर/लास्ट सेमेस्टर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 वर्ष
- अधिकतम : 30 वर्ष
- रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी :
- बेसिक पे 48,480 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिमिनरी एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
फीस :
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 750 रुपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क
एग्जाम पैटर्न :
- प्रीलिमिनरी एग्जाम में इंग्लिश, रीजनिंग और क्वांटिटिव एप्टीट्यूट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
- परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी।
मेन्स एग्जाम :
निबंध लेखन, डेटा एनालिसिस, फायनेंशियल सिचुएशन, बैंकिंग अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर सिलेक्शन किया जाएगा।
Publisher: INH 24x7
