
गृहमंत्री अमित शाह का सरगुजा दौरा रद्द, कल बीजेपी के प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में होना था शामिल...
मैनपाट: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में बीजेपी ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अभी जारी है. इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह आज मैनपाट पहुंचे हैं। वहीं कल बीजेपी के प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शामिल होना था. लेकिन उनका सरगुजा दौरा रद्द हो गया है.
कल बीजेपी के प्रशिक्षण का समापन:
जानकारी के मुताबिक इस प्रशिक्षण शिविर के समापन में गृहमंत्री शाह शामिल होने वाले थे. जो अब रद्द हो गया है. बतादें कि उनके दौरे की पूरी तैयारियां हो चुकी थी. साथ ही प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह भी था. हालांकि अब खबर आ रही है कि उनका दौरा अब रद्द हो गया है.
Publisher: INH 24x7
