Asian Shooting Championship: मनु भाकर टीम में हुआ चयन, दो स्पर्धाओं में साधेंगी निशाना...

नई दिल्ली: कजाकिस्तान के श्यामकेंट में 16वीं एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के घोषित 35 सदस्य में से शामिल एकमात्र ऐसी निशानेबाज हैं, जो यहां पर व्यक्तिगत दो स्पर्धाओं में भाग हिस्सा लेंगी। ये प्रतियोगिता 16 से 30 अगस्त तक होने वाली है. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की ओर से घोषित अन्य टीमें सितंबर-अक्टूबर में यहां होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए हैं, जो सीनियर प्रतियोगिता के साथ ही होगी। एनआरएआई ने चीन के निंगबो में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप(राइफल/पिस्टल) के लिए सीनियर टीम की घोषणा भी कर दी है। 

15 स्पर्धाओं में  लेंगे भाग:
 
यह प्रतियोगिता 7 से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस प्रमुख एशियाई प्रतियोगिता के लिए सीनियर टीम में 35 सदस्य हैं, जो तीन मिश्रित टीम सहित 15 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी। एनआरएआई द्वारा घोषित दो 36 सदस्यीय जूनियर टीमों में ओलंपियन रायजा ढिल्लों ही एकमात्र बदलाव है। उन्हें मानसी रघुवंशी की जगह दिल्ली विश्व कप जूनियर महिला स्कीट टीम में शामिल किया गया है।
 
स्वप्निल और राही ने टीम में बनाई जगह: 

सीनियर टीम में वापसी करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में पुरुष एयर राइफल के पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल और ओलंपियन अंजुम मौदगिल (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), सौरभ चौधरी (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल) और केनान चेनाई (पुरुष ट्रैप) शामिल हैं। मेहली घोष (एयर राइफल) , किरण अंकुश जाधव (एयर राइफल) और  ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल) दोनों सीनियर टीम में शामिल हैं। इसके अलावा  ओलंपियन और  एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन राही सरनोबत को निंगबो जाने वाली टीम में शामिल किया गया है।

Publisher: INH 24x7