Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में 1100 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं- 12वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते है APPLY, यह है पूरी डिटेल

Indian Navy vacancy 2025 :इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इंडियन नेवी ने ग्रुप-सी के 1110 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 05 जुलाई से शुरू हो चुके है। उम्मीदवार जो भी भारतीय नौसेना का हिस्सा बनना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट  incet.cbt-exam.in पर विजिट करें। आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है।

बता दें कि ये भर्ती मल्टी टास्किंग स्टाफ चार्जमैन, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, कैमरामैन, स्टोर सुपरिंटेंडेंट, फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन, स्टोरकीपर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, पेस्ट कंट्रोल वर्कर, लेडी हेल्थ विजिटर और भंडारी समेत अन्य पदों पर होगी।

योग्यता 

भारतीय नौसेना की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं डिप्लोमा, ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। पद के मुताबिक सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। जैसे चार्जमैन के लिए साइंस में डिग्री फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथिमेटिक्स के साथ या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। केमरामैन के लिए 10वीं/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, फायर इंजन ड्राइवर के लिए 12वीं पास योग्यता चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

10th 12th Govt Jobs 2025: आयुसीमा

  • एज लिमिट- इस लेटेस्ट भर्ती का फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 18 जुलाई 2025 के आधार पर होगी।
  • सैलरी- चयनित अभ्यर्थियों को पद के मुताबिक 35400 से 142400 रुपये तक प्रति माह बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य तरह के वेतन भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
  • चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्टआदि चरणों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
  • आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 295 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Indian Navy Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन / अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

उसके बाद डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें और लॉगिन करें।

आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें और सुरक्षित रखें।

Publisher: INH 24x7