कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का आकस्मिक निधन, पति पराग त्यागी सदमे में अस्पताल के बाहर का भावुक वीडियो वायरल

Shefali Jariwala death : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का देर रात निधन हो गया। 42 वर्ष की उम्र में अचानक हुए कार्डियक अरेस्ट ने एक प्रतिभाशाली कलाकार की ज़िंदगी छीन ली। इस खबर ने उनके फैंस और टेलीविज़न जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम : 

बताया जा रहा है कि 27 और 28 जून की रात को शेफाली को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी फौरन मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का सटीक कारण फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को ही संभावित वजह माना जा रहा है।

अस्पताल के बाहर भावुक दिखे पराग त्यागी : 

इस दुखद घटना के बाद पराग त्यागी की अस्पताल से निकलते हुए एक भावुक झलक सामने आई है। वायरल वीडियो में पराग कार की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आते हैं, जहां उनके चेहरे पर गम और सदमे की गहरी लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। जब पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश की, तो पराग ने कांपते हाथों से अपनी नम आंखों को ढक लिया। शेफाली जरीवाला के असमय निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।

Publisher: INH 24x7