सादिक अली, नर्मदापुरम : नर्मदापुरम जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया तेज हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर 4 नवंबर से चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। मतदाताओं को आवश्यक जानकारी अद्यतन करने में सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।
जिले में स्थापित हुईं हेल्प डेस्क
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सहायता के लिए कई हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जहां गणना प्रपत्र भरने और जानकारी अद्यतन करने से संबंधित मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय में भी एक हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिसका नंबर 252860 जारी किया गया है।
इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वेबसाइट voters.eci.gov.in और ceoelection.mp.gov.in पर SIR 2003 की सूची व अन्य जानकारी उपलब्ध कराई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सक्रिय रहेगा। परिसीमन के बाद मतदान केंद्रों में हुए बदलाव स्पष्ट किए गए जिले में 2008 में हुए परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्रों की संरचना में बड़ा परिवर्तन हुआ था। SIR 2025 के कार्य में अब 2003 की वोटर लिस्ट से वर्तमान सूची की मैपिंग की जा रही है। इससे मतदाताओं और बीएलओ को पुराने मतदान केंद्रों की पहचान करने और नए केंद्रों से मिलान करने में आसानी हो सके।
विधानसभा क्षेत्रवार महत्वपूर्ण बदलाव
1. पिपरिया विधानसभा क्षेत्र
पूर्व विधानसभा क्षेत्र-132 पिपरिया के मतदान केंद्र, केंद्र 32 से 35, 61, 129 से 132, 168 से 170 — अब विधानसभा सोहागपुर-138 में केंद्र 1 से 31, 36 से 60, 62 से 128, 133 से 167, 171 से 196 — विधानसभा पिपरिया-139 में
2. होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र
पूर्व केंद्र 82 से 157 और 187 से 198 — अब होशंगाबाद-137 में
केंद्र 1 से 81 और 158 से 186 — सोहागपुर-138 में
3. इटारसी (पूर्व विधानसभा क्षेत्र)
इटारसी-134 के केंद्र 119–123, 144–147, 162–164, 171–196 — अब सिवनी मालवा-136 में
केंद्र 45–118 और 154–160 — होशंगाबाद-137 में
केंद्र 1–44, 124–143, 148–153, 161, 165–170 — सोहागपुर-138 में
4. सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र
केंद्र 7–163 — सिवनी मालवा-136
केंद्र 1–6 — होशंगाबाद-137
SIR 2025 में आसान होगी वोटर जानकारी खोजने की प्रक्रिया
निर्वाचन कार्यालय ने परिसीमन के बाद मतदान केंद्रों में हुए बदलाव को विधानसभा अनुसार पृथक कर दिया है। इससे किसी भी मतदाता या बीएलओ को नाम या मतदान केंद्र खोजने में परेशानी नहीं होगी। वर्तमान में SIR 2025 का कार्य तेजी से जारी है, और जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज अद्यतन करवाते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें।