BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी (Sarkari Naukri 2025) करने का सुनहरा मौका, BOB ने क्रेडिट एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके लिए आवेदन करने का लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वो आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाकर तुरंत अप्लाई करें। आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यह भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा ने मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर सहित 50 पदों पर निकाली गई है।
पदों का विवरण
- मैनेजर – क्रेडिट एनालिस्ट (MMG/S-II) : 01 पद
- सीनियर मैनेजर – क्रेडिट एनेलिस्ट (MMG/S-III) : 25 पद
- चीफ मैनेजर – क्रेडिट एनालिस्ट (SMG/S-IV) : 02 पद
- सीनियर मैनेजर C&IC – रीलेशनशीप मैनेजर (MMG/S-III) : 16 पद
- चीफ मैनेजर C&IC – रिलेशनशिप मैनेजर (SMG/S-IV) : 06 पद
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना आवश्यक है, किसी भी विषय में डिग्री मान्य है। इसके अलावा, वित्त में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पीजी डिग्री/डिप्लोमा या पेशेवर योग्यताएं जैसे सीए, सीएमए, सीएस या सीएफए भी मान्य हैं।
आयु सीमा
1 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25, 28, 32 वर्ष पदानुसार होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 30, 35, 42 वर्ष तक होनी चाहिए। लेकिन सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, EWS और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क है, जबकि एससी, एसटी, PwD, ईएसएम/डीईएसएम और महिलाओं के लिए यह 175 रुपये (जीएसटी सहित) + भुगतान गेटवे शुल्क निर्धारित किया गया है।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 64820/- से 120940/- तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। मैनेजर पद के लिए कैंडिडेट्स को 64,820 से 93,960 तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही सीनियर मैनेजर पद के लिए 85,920 से 1,05,280, और चीफ मैनेजर पद के लिए 1,02,300 से 1,20,940 रुपए वेतन दिया जाएगा।
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन पहले ऑनलाइन परीक्षा से की जाएगी। इसके बाद समूह चर्चा (GD) और लास्ट में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।