Minister Pratima Bagri : मध्य प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सोमवार को उस समय विवाद में घिर गईं, जब वे मीडिया के सवालों से बचती हुई कैमरों से दूर भागती नजर आईं। पत्रकारों ने उनसे उनके भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी।
बौखलाईं मंत्री बागरी
खजुराहो के महाराजा कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विभागीय समीक्षा बैठक के बाद प्रतिमा बागरी बाहर निकलीं। तभी पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उनके भाई को भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा गया है, इस पर उनका क्या कहना है? सवाल सुनते ही मंत्री नाराज हो गईं और जवाब देने के बजाय आगे बढ़ गईं। कैमरों से बचते हुए उन्होंने कहा, फालतू की बात करते हो आप लोग… जबरदस्ती सवाल क्यों करते हो?
गांजा के साथ मंत्री का भाई गिरफ्तार
बता दें कि सतना जिले के रामपुर बघेलान पुलिस थाना ने प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 46 किलो गांजा और तस्करी में उपयोग की गई एक कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने मामले में एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा है।
जेल में बंद है बहनोई
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मंत्री के परिवार पर गंभीर आरोप लगे थे। उनके जीजा शैलेंद्र सिंह, जो यूपी के बांदा जेल में बंद है, उसे भी इस नए मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद शैलेंद्र सिंह की भूमिका सामने आने की बात कही है।