निलेश शर्मा, धार: धार जिले के नवासा गांव में भाजपा नेता का कानून को ताक पर रखकर हथियार लहराने का मामला सामने आया है। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लाखन सिंह राठौर अपने पिता जसवंत सिंह राठौर के जन्मदिन समारोह में रिवॉल्वर लेकर हवा में फायरिंग करते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है।
जन्मदिन समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, इसी भीड़ के बीच नेता जी खुलेआम रिवॉल्वर से गोलियां चलाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सत्ता के नशे में चूर नेता न तो सुरक्षा की परवाह कर रहे थे और न ही कानूनी नियमों की।
नेताजी पर मामला दर्ज
घटना का वीडियो सामने आने के बाद नौगांव थाना पुलिस हरकत में आई और लाखन सिंह राठौर के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब फायरिंग में इस्तेमाल हथियार और लाइसेंस की भी जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति ही कानून तोड़ने लगे तो आम लोग किससे सीख लें?