रायपुर: छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान कारोबारियों ने सरकार द्वारा गाइडलाइन में इंक्रीमेंटल वृद्धि खत्म करने के फैसले पर सीएम का आभार व्यक्त किया। उद्योग जगत ने इस संशोधन को रियल एस्टेट कारोबार के लिए बड़ा राहत कदम बताया।
गाइडलाइन संशोधन पर सीएम का जताया आभार:
बैठक में रियल एस्टेट से जुड़े अन्य सुधारों और प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया। कारोबारियों का कहना है कि इन नीतिगत बदलावों से राज्य में निवेश का माहौल मजबूत होगा और आवासीय–वाणिज्यिक परियोजनाओं की गति बढ़ेगी।
सरकार की पहल से होंगे सकारात्मक बदलाव:
इस मुलाकात के दौरान मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी उपस्थित रहे। रियल एस्टेट प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की नई पहल से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।