Morning Breaking: नवा रायपुर से तीन दिनों तक PMO संचालित होगा. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. छग SIR प्रभारी व पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल 6 दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर आएंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 18 नवंबर को शुरुआत होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो गई है.
नवा रायपुर से संचालित होगा PMO :
नवा रायपुर से तीन दिनों तक PMO संचालित होगा. इस बीच PM मोदी नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही तीन दिनों तक नवा रायपुर में आयोजित DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री और सुरक्षा सलाहकार समेत सभी राज्यों के DGP ही पर शामिल होंगे. आतंकवाद से लेकर ड्रग्स, सायबर क्राइम जैसे बिंदुओं पर चर्चा होगी.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत:
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. पहले दिन राजधानी रायपुर के उपार्जन केंद्रों में 2186 क्विंटल से अधिक धान खरीदी हुई हैं. प्रदेश में 23 लाख से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. बता कि धान की खरीदी आगामी 31 जनवरी तक होगी.
जामयांग सेरिंग नामग्याल आज आएंगे रायपुर:
छग SIR प्रभारी व पूर्व सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल 6 दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर आएंगे. शाम 6 बजे BJP कार्यालय में SIR प्रदेश टोली की बैठक करेंगे. इसके साथ ही कल कोंडागांव में संभागीय बैठक करेंगे. वहीं 18 नवंबर को रायपुर संभाग की बैठक लेंगे. 19 नवम्बर को बिलासपुर, 20 नवंबर को दुर्ग संभाग की बैठक लेंगे, और 21 नवंबर को सरगुजा संभाग की बैठक में शामिल होंगे.
विधानसभा का सत्र 18 नवंबर को शुरु:
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 18 नवंबर को शुरुआत होगी. इस 1 दिन के सत्र में 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर चर्चा होगी. विधानसभा के वर्तमान भवन में एक दिन का सत्र होगा. यहां पर सभी विधायक 25 वर्षों की यात्रा का अनुभव साझा करेंगे. फिर पुराने परिसर में षष्टम विधानसभा का आखिरी सत्र होगा. जिसके बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नए भवन में आहूत होगा.
छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू :
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी, इस बीच अंबिकापुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी, बता दें कि अंबिकापुर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भव्य कार्यक्रम होगा. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है. राष्ट्रपति अंबिकापुर में 19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम होगा।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी:
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो गई है. कांग्रेस धान खरीदी को लेकर सवाल उठा रही है. जिसके उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रदेश में सही तरीके से नहीं हो रही है. कांग्रेस ख़ुद धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेगी. इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता ख़ुद धान खरीदी केंद्र जाकर जायज़ा लेंगे.