MLA Rameshwar Sharma: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र का दूसरा दिन शुरूआत से ही हंगामेदार रहा। विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई। कांग्रेस के इस अनोखो प्रदर्शन को लेकर भोपाल से कांग्रेस विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। विधायक शर्मा ने कांग्रेसियों को नागपंचमी की बधाई दी है।
राहुल को बताया इंटरनेशनल सपेरा!
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सबसे पहले कांग्रेसी मित्रों को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं... शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस के इंटरनेशनल सपेरे कुछ दिन पहले भोपाल आए थे, राहुल बाबा ने एक बड़ी सभा करके कहा था कि हमारे अंदर आस्तीनों के सांप है...जो कांग्रेस को डस रहे है.. जो कांग्रेस को परेशान कर रहे है... तो ऐसे सांपों के ढूंढने के लिए कांग्रेसी मित्रों को बीन बजाना सीखना पड़ेगा और सब कांग्रेसी विधायकों ने बीन बजाना सीख लिया। क्योंकि वे अपने आस्तीनों के संपों को ढूंढ रहे है। तो हमारी तरफ से उनको शुभकामनाएं...वो सांप ढूंढे, सांप पकड़े... सांप रखे, सांप के साथ जो करना है, वो आप करें। हमारी तरह से तो आस्तीनों के सांपों के लिए और कांग्रेसी मित्र दोनों के लिए बधाई... तुम्हारे आस्तीनों के सांप तुमको मुबारक...
कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भैंस के सामने बीन बजाते हुए विरोध किया और दो विधायकों को प्रतीकात्मक रूप से भैंस की भूमिका में दिखाया। यह विरोध प्रदर्शन किसानों के मुद्दों को लेकर था, जिसमें विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के प्रति अनदेखी कर रही है और उन्हें खाद की आपूर्ति नहीं हो रही है। विपक्ष ने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं पर सरकार का ध्यान नहीं है।