Minister Pratima Bagri : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बार-बार नशा माफिया की सरकार चुन रहा है। पटवारी ने भाजपा के कई नेताओं पर ड्रग्स कारोबारी से संबंध होने के आरोप लगाए और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
भाजपा नेताओं पर आरोप
जीतू पटवारी ने अपने बयान में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग को लेकर कहा कि भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ लगातार नशे के कारोबार से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बागरी के परिवार पर गांजा सप्लाई करने के गंभीर आरोप लगे हैं, जो राज्य में बढ़ते नशे के कारोबार की तरफ इशारा करते हैं।
इस्तीफा दें मंत्री बागरी
जीतू पटवारी ने आगे कहा है कि प्रतिमा बागरी के भाई की हाल ही में हुई गिरफ्तारी मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता और मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पटवारी ने दावा किया कि राज्य सरकार शराब और ड्रग्स के जरिए 17 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने के बजाय इसे राजस्व का माध्यम बना रही है।
खजुराहो फूड पॉइजनिंग पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने खजुराहो में फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए कर्मचारियों की अनदेखी पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हादसे में कर्मचारियों की सुध लेने तक सरकार नहीं पहुंची। पटवारी ने राज्य में बढ़ते अपराध और नशे के मामलों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री को गृह विभाग किसी अन्य जिम्मेदार व्यक्ति को सौंप देना चाहिए, ताकि प्रशासनिक व्यवस्था सुधर सके।