Sanatan Ekta Padyatra : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा को 9 दिन हो चुके है। यूपी में यह यात्रा तीसरे दिन आगे बढ़ रही है और इसके स्वागत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की।
शिल्पा शेट्टी से बोले धीरेंद्र शास्त्री...
मथुरा के संस्कृत विश्वविद्यालय में बने विराम मंच पर जब धीरेंद्र शास्त्री ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का स्वागत किया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि आप तो परेशानी दूर कर रहे हैं महाराज जी। शिल्पा ने कहा कि वे एक कॉल दूर हैं और जब भी जरूरत हो, महाराज जी बेझिझक याद कर सकते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखकर खुशी जताई और कहा कि जो इतने बड़े भाव से समाज और धर्म के लिए काम कर रहे हों, उनका साथ देना सौभाग्य है।
शिल्पा और राजपाल मुलाकात
धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी की मुलाकात अभिनेता राजपाल यादव से करवाई। राजपाल को देखते ही शिल्पा मुस्करा उठीं। उन्होंने कहा कि आपका नंबर ढूंढ रही थी… आपका एक इंटरव्यू देखा था, बहुत शानदार बाते कही थीं। दोनों कलाकारों की यह मुलाकात मंच पर आकर्षण का केंद्र बनी रही।
जया किशोरी, एकता कपूर और मृदुलकांत शास्त्री भी पहुंचे
पदयात्रा में शामिल होने के लिए जया किशोरी मथुरा पहुंच चुकी हैं। इससे पहले यात्रा में फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर, अभिनेता राजपाल यादव, मृदुलकांत शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर, चिन्मयानंद बापू भी शामिल हो चुके हैं।
16 नवंबर को होगा समापन
मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा चार दिनों में पूरी होनी है और इसका समापन 16 नवंबर को तय है। गुरुवार को यह यात्रा दिल्ली और हरियाणा होते हुए मथुरा बॉर्डर से यूपी में दाखिल हुई। सीमा में प्रवेश करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने टिप्पणी की यूपी में हम ज्यादा सुरक्षित हैं… डरने की जरूरत नहीं है। पता नहीं कब गाड़ी पलट जाए। सनातन एकता पदयात्रा हर दिन नए लोगों की भागीदारी के साथ आगे बढ़ रही है और धार्मिक-सामाजिक माहौल में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।