यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक़’ 07 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म शाह बानो केस के ऐतिहासिक अदालती मुकदमे पर आधारित है। जिसमे एक औरत तीन तलाक को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ती है। फिल्म को जहां कुछ लोगों ने बकवास बताया, तो वही कुछ दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की। तो वही अब मेकर्स फिल्म ‘हक’ को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज करने जा रहे है। जिसको लेकर तारीखों का खुलासा कर दिया गया है।
इस दिन फिल्म होगी ऑनलाइन स्ट्रीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हक को सिनेमा घर में पूरा टाइम देने के बाद 2 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा। जिसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकेंगे। सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म Haq में इमरान हाशमी और यामी गौतम लीड रोल में हैं।
ऐतिहासिक अदालती मुकदमे पर आधारित फिल्म
इस फिल्म में यामी और इमरान के अलावा शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन, असीम हट्टंगडी और पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया वर्तिका सिंह भी नजर आएँगी। ये फिल्म एक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है। यह मुस्लिम पर्सनल लॉ, देश की धर्मनिरपेक्ष न्याय व्यवस्था और लैंगिक अधिकारों जैसे विषय पर फोकस करती है।