भोपाल : बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में बने हुए है। 89 साल के धर्मेंद्र को बीते दिन सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वही एक्टर से मिलने के लिए परिवार और बी टाउन के लोग पहुंच रहे है। रिपोर्ट की माने तो धमेंद्र वेंटिलेटर पर हैं। जिनके जल्द स्वस्थ होने की कामना फैंस और परिवार वाले कर रहे है।
पहचान और सफलता फिल्म शोले से मिली
8 दिसंबर 1935 को पंजाब में पैदा हुए धरम पाजी का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है। जिन्होंने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। बीते 65 साल के करियर में धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। जिनमे से 93 हिट और 49 सुपरहिट रहीं। बता दें कि इसी साल 2025 के आखिर में क्रिसमस पर उनकी 'इक्कीस' भी रिलीज होने वाली है। धर्मेंद्र ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें असली पहचान और सफलता फिल्म शोले से मिली।
300 फिल्मों में 93 रहीं हिट और 49 सुपरहिट
बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शहीद’ देखी इसके बाद ही हीरो बनने का फैसला लिया। धर्मेंद्र ने अपने करियर में हकीकत, अनुपमा, फूल और पत्थर, सत्यकाम, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, चुपके-चुपके, शोले, धरम-वीर, गुलामी, बंटवारा जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काम किया है। उनकी एक्टिंग और डांस के दीवाने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में है।
धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 450 करोड़ रुपए
मीडिया रिपोर्ट की माने तो धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 450 करोड़ रुपए है। वह एक आलीशान फार्महाउस के मालिक भी हैं। जिनकी तस्वीर अक्सर वो सोशल मीडिया में पोस्ट किया करते है। धर्मेंद्र का फार्महाउस खंडाला में स्थित है। जो लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें लग्जरी रूम, स्विमिंग पूल और थेरेपी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इतना ही नहीं धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र में 88 लाख रुपए और 52 लाख रुपए से ज्यादा की कृषि भूमि और गैर-कृषि भूमि भी है।
धर्मेंद्र को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक
बता दें कि धर्मेंद्र को लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। उनके पास कई शानदार गाड़ियां हैं। जिनमे अक्सर वो सैर करते हुए नजर आते है। एक्टर के पास मर्सिडीज़ बेंज S-क्लास, मर्सिडीज़ बेंज SL500 और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। हालांकि उनकी पहली कार Fiat 1100 थी जो आज भी उनके पास है।