Bihar Election Live : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों में एनडीए ने दमदार प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रचार वाली 21 सीटों पर भी एनडीए उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही है। लगातार मिल रहे रुझानों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिणाम उत्साहवर्धक हैं और बिहार के विकास की दिशा में जनसमर्थन स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
डॉ. यादव ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास आधारित राजनीति का नया दौर शुरू हुआ। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए तीनों लोकसभा चुनावों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला, और उसी कड़ी में बिहार में भी तीसरी बार एनडीए सरकार की वापसी सुनिश्चित होती दिख रही है।
कांग्रेस ने नुकसान पहुंचाने का काम किया
उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार—इन सभी चुनावों के रुझान बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर जारी है। जनता कांग्रेस और उसके गठबंधन की अव्यवस्थाओं से अब ऊब चुकी है और विकास के रास्ते पर चलने के लिए एनडीए को चुन रही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने राजद को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस के शीर्ष नेता ने तो चुनाव लड़ते हुए बीच में ही मैदान छोड़ दिया, जिसका खामियाजा उसके सहयोगी दलों को भुगतना पड़ा।
सीएम मोहन ने दी बधाई
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर भी जो ठोस नीतियां लागू की हैं, उन्होंने जनता का विश्वास और मजबूत किया है। बिहार में एनडीए की जीत इसी विश्वास की पुष्टि है। मुख्यमंत्री ने एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा—को बधाई दी। साथ ही विजय होने वाले सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।
भाजपा बनी नंबर वन पार्टी
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है और सबसे अधिक सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी बनी है। दूसरे स्थान पर सहयोगी जनता दल यूनाइटेड रहा। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का जनादेश सर्वोपरि है, और एनडीए सरकार एक बार फिर बिहार के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करने को तैयार है।