रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 643 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया है।
246 पदों पर होगी नियुक्ति
आयोग के अनुसार, राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत 17 विभिन्न सेवाओं में 246 पदों पर भर्ती की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 3737 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून 2025 तक किया गया था।
साक्षात्कार सूची में शामिल उम्मीदवार
मुख्य परीक्षा में वर्गवार न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करने वाले 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन प्रेफरेंस फॉर्म भरना होगा। इस संबंध में तिथि आयोग द्वारा शीघ्र घोषित की जाएगी।
10 नवंबर से शुरू होंगे इंटरव्यू
आयोग ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया 10 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया नवा रायपुर स्थित सीजीपीएससी कार्यालय (नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर) में होगी।
दस्तावेज सत्यापन जरूरी
साक्षात्कार से पहले उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य है। प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे सत्यापन, अभ्यर्थी 9:00 बजे तक पहुंचें।
द्वितीय पाली: दोपहर 1:30 बजे सत्यापन, अभ्यर्थी 1:00 बजे तक पहुंचे।
दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
वेबसाइट से लेते रहें अपडेट
आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे https://www.psc.cg.gov.in/ वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट जांचते रहें ताकि आगामी प्रक्रियाओं की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।