भोपाल : अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मचअवेटेड फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर यानि की आज सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई। फिल्म के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कॉमेडी और रोमांस का भी भरपूर तड़का डाला गया है। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा। तो वही बड़े पर्दे के बाद अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसका खुलासा खुद मेकर्स ने किया है।
नेटफ्लिक्स पर जनवरी 2026 में रिलीज होगी फिल्म
जानकारी के अनुसार, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। जिसका आनंद दर्शक घर बैठे भी ले सकेंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर जनवरी 2026 में रिलीज की जाएगी। ‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे का सीक्वल है। जिसमे
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू ने साथ काम किया था।
फिल्म में इन कलाकारों ने किया काम
6 साल के बाद आई इस फिल्म के सीक्वल पार्ट में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और इशिता दत्ता ने साथ काम किया है। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि पटकथा लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है। इसे टी सीरीज और लव फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
जानें पूरी कास्ट की फीस
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे एक्टर अजय देवगन ने लिया है। अजय ने फिल्म के लिए 40 करोड़ फीस ली। तो वहीं आर माधवन को 9 करोड़ और रकुल प्रीत सिंह को 4.5 करोड़ फीस मिली है। आयशा की मां का किरदार निभाने वाली गौतमी कपूर को 1 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा बहुमुखी कलाकार जावेद जाफरी भी फिल्म का हिस्सा हैं। वो फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे। उनकी भूमिका के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। फिल्म में मीजान जाफरी भी अहम किरदार में हैं, लेकिन अभी उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ है।