Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते है। हालांकि यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए अच्छा होता है, तो कुछ के लिए बुरा। इस कड़ी में कर्मफल दाता शनि भी दिवाली के बाद मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मार्गी होने जा रहे हैं। जिससे अब सनी सीधी चाल चलने लगेंगे। सनी की इस चाल से मेष, कुंभ सहित 5 राशियों की किस्मत बदल जाएगी। बता दें कि इस समय शुक्र अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है। जहां वह मार्च 2025 तक रहने वाले हैं।
ज्योतिष के अनुसार शनि का मार्गी होना बहुत ही शुभ और सकारात्मक माना जाता है। मार्गी होते ही शनि सक्रिय हो जाते हैं और लोगों के रुके कार्य बनने लगते हैं। शनि के मार्गी होने से शश राजयोग के शुभ प्रभाव में जबर्दस्त इजाफा होगा। साथ ही शश राजयोग बनने से कुछ राशियों के जातकों के भाग्य में अचानक से वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा इन राशि के लोगों के करियर और कारोबार में अच्छी तरक्की भी देखने को मिल सकती है। आइ जानते हैं ये कौन-कौन सी हैं ये राशियां।
वृषभ राशि (Taurus Sign)
दिवाली के बाद शनि देव द्वारा सीधी चाल चलने के दौरान वृषभ राशि के जातकों को काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है, क्योंकि यह आपकी राशि कर्म भाव पर विचरण कर रहे हैं। इससे आपका कारोबार में अपार सफलता मिलने वाली है। वहीं, शशि योग निर्माण से छात्रों को पढ़ाई और कैरियर के क्षेत्र में सक्सेस मिलने वाला है। विदेश जाने का सपना भी पूरा हो सकता है। लव लाइफ में एक नया मोड़ आएगा, जिससे जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
कर्क राशि (Cancer Sign)
कर्क राशि के जातकों के जीवन में भी दिवाली के बाद हम बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान माता-पिता का भरपूर सहयोग और आर्थिक सहायता मिलेगी। इससे तनाव कम होगा, काम के सिलसिले में विदेश यात्रा संभव है। नौकरी तलाश रहे युवाओं को गुड न्यूज़ मिल सकता है। फैमिली में न्यू मेंबर के आगमन की भी संभावना है। कारोबार में अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
तुला राशि (Libra Sign)
तुला राशि के जातकों के लिए भी शनि देव की सीधी चाल लाभदायक सिद्ध होगी। इस दौरान लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें दूर हो जाएगी। घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होगा, सारी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाएगी। गृह क्लेश खत्म हो जाएगा, जिससे जीवन सुख और शांति से बीतेगा। घर पर मांगलिक कार्यक्रम आयोजन हो सकते हैं, इससे व्यस्तता अधिक रहेगी। कानूनी पचड़ों से छुटकारा मिल जाएगा, आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
मकर राशि (Capricorn Sign)
शनि देव की सीधी चाल मकर राशि के जातकों के लिए भी अच्छा साबित होगा। इस दौरान जीवन में कई बड़े-बड़े बदलाव होंगे, जिससे इसका आनंद दोगुना हो जाएगा। अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह अच्छा समय हो सकता है। नौकरी पैसा लोगों को तरक्की मिल सकती है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, क्योंकि शनि देव दिवाली के बाद आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर मार्गी होने जा रहे हैं।