भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक बंद बोरे में एक कटी हुई लाश मिली। लाश कोलार थाना क्षेत्र के एक कंस्ट्रक्शन साइट में मिली। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लाश किसकी है? इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।
अन्य हिस्सों की तलाश जारी
दरअसल, पुलिस को कंस्ट्रक्शन साइट पर मानव अंगों के मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस तो पानी में एक पैर तैरता मिला। वहीं पास में ही एक बोरे में अन्य लाश के टुकड़े मिले। जिसे पुलिस ने बरामद कर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही अन्य लापता हिस्सों की तलाश जारी है।