राजेश सोनी, टेकनपुर। रुस्तमजी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (RJIT) टेकनपुर में शुक्रवार 14 नवंबर 2025 को नौवीं SDPF राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सीएसएमटी के डीआईजी डॉ. सी.पी. मीणा ने किया।
इस मौके पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम ही नहीं बल्कि जीवन को अनुशासन और ऊर्जा के साथ जीने का तरीका भी हैं। उद्घाटन समारोह में सीएसएमटी के कमांडेंट एवं RJIT के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मनीष चंद्रा सहित बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सीमा सुरक्षा बल ग्वालियर के निदेशक एवं RJIT के वाइस चेयरमैन एडीजी डॉ. शमशेर सिंह (IPS) ने खिलाड़ियों को जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता बनाए रखने और सदैव अग्रणी रहने की प्रेरणा दी। वहीं, संस्थान के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार जैन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
14 से 16 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 14 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही इस राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में RJIT के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल स्पर्धाएं आयोजित होंगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को राष्ट्रीय मेडल और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर फेडरेशन के चेयरमैन सतीश कुमार राणा, वर्किंग जनरल सेक्रेटरी डॉ. मोहित कुमार और वर्किंग प्रेसिडेंट रजीत सिंह शेखावत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
देशभर से टीमें पहुंचीं
इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उड़ीसा, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।