होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : CM मोहन के बेटे की शादी की तैयारियां शुरू, 26 नवंबर से शुरू होगी रस्मे, खास मेहमान होंगे शामिल

MP NEWS : CM मोहन के बेटे की शादी की तैयारियां शुरू, 26 नवंबर से शुरू होगी रस्मे, खास मेहमान होंगे शामिल

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्‍यु यादव की शादी इसी माह 30 नवंबर को उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी। जिसको लेकर परिवार ने जहां शादी की तैयारी शुरू कर दी है। तो वही दूसरी तरफ इस समारोह में दोनों परिवार के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। बता दें कि डॉ. अभिमन्‍यु यादव की शादी  खरगोन जिले के सेल्दा की रहने वाली डॉ इशिता यादव से हो रही है। 

26 नवंबर से शुरू होगी शादी की रस्मे 

जानकारी के अनुसार, सीएम के बेटे की शादी की रस्मे 26 नवंबर से शुरू होगी। पहले दिन यानि की 26 नवंबर को गणेश पूजन हल्दी का कार्यक्रम VIP आवास पर होगा। तो  वही 27 नवंबर को मेहंदी कार्यक्रम भी सीएम आवास में होगा । इसके बाद 28 नवंबर को गीता कॉलोनी स्थित निवास से माता पूजन होगी। 29 नवंबर को होटल अथर्व( उज्जैन ) में महिला संगीत फिर 30 नवंबर को होटल अथर्व में सामूहिक विवाह सम्मेलन में कपल 7 फेरे लेंगे। 

जून 2025 में हुई थी सगाई

बता दें कि इशिता और अभिमन्यु की सगाई जून के महीने में मुख्यमंत्री निवास में बहुत सादगी के साथ की गई थी। सोशल मीडिया पर सीएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि बाबा महाकाल और गोपाल कृष्ण की कृपा और पूज्य माता-पिता के आज आशीर्वाद से पुत्र डॉ अभिमन्यु यादव की सगाई खरगोन के दिनेश यादव की सुपुत्री डॉ इशिता यादव से हुई है। इस समारोह में भाजपा के प्रमुख नेता और करीब पारिवारिक सदस्य शामिल हुए थे।


संबंधित समाचार