भोपाल : भोपाल के घोसीपुरा ईटखेड़ी में आयोजित 78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार तड़के फजर की नमाज के साथ हो गया। 4 दिवस चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में देश विदेश के जहां 12 लाख से अधिक जायरीन आएंगे। बड़ी संख्या में लोगों के आगमन को देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए शहर के कई रुट्स को डाइवर्ट कर दिया है। तो वही कार्यक्रम स्थल के आस पास के जगहों पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं प्लेटफार्म नंबर-6 पर पार्किंग व्यवस्था अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
भारी वाहनों और बसों पर लगी रोक
यातायात पुलिस के अनुसार-14 नवंबर सुबह 10 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक इज्तिमा स्थल (इटखेड़ी) की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों और यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।14 नवंबर रात 8 बजे से 17 नवंबर रात 8 बजे तक सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों को इटखेड़ी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
रूट डायवर्जन व्यवस्था
1. बैरसिया से इटखेड़ी आने वाली सभी यात्री बसों का प्रवेश बंद रहेगा।
2. गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया होकर भोपाल आने वाली बसें मकसूदनगढ़-गुना- ब्यावरा मार्ग से भोपाल आ सकेंगी।वहीं नजीराबाद, सिरोंज और विदिशा से आने वाली बसें भोजपुरा जोड़ से अहमदपुर-दोराहा होकर परवलिया-मुबारकपुर के रास्ते भोपाल जाएंगी।
3. भोपाल से गुना-शिवपुरी-अशोकनगर-बैरसिया जाने वाली बसें मुबारकपुर- परवलिया-दोराहा-अहमदपुर-भोजपुरा जोड़ के रास्ते आ जा सकेंगे।
4. गुनगा, बैरसिया और इटखेड़ी क्षेत्र में चलने वाले डंपर और सभी व्यावसायिक लोडिंग वाहन पूरी तरह 4 दिन तक प्रतिबंधित रहेंगे।
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पार्किंग बंद
भोपाल स्टेशन पर इज्तिमा के दौरान प्लेटफार्म नंबर-6 की पार्किंग व्यवस्था अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। 17 नवंबर तक यह पार्किंग बंद रहेगी।
इसलिए यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-1 या अन्य स्थानों पर अपनी गाड़ियों की पार्किंग करें।