भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिला स्थित नरेला में कल से विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव शुरू होगा. इस राखी में 11 से 20 अगस्त तक लाखों बहनें मंत्री विश्वास सारंग को बांधेंगी. 16 साल से लाखों बहनें मंत्री विश्वास सारंग को रक्षा सूत्र बांध रही हैं. बतादें कि 2009 से शुरू हुई ये परंपरा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है. नरेला विधानसभा के अलग-अलग वार्डों में इसका आयोजन होगा.
अलग-अलग वार्डों में होगा आयोजन:
इस दौरान मेहंदी, सावन झूले और बच्चों के खेल की विशेष व्यवस्था की गई है. विश्वास विजय वाहिनी के माध्यम से बहनों को रक्षा संकल्प दिलाया जाएगा. इस बार महोत्सव बहनों को समर्पित, लव जिहाद के खिलाफ बड़े जन जागरण अभियान का आगाज है. हर बहन को संकल्प दिलाया जाएगा, जिससे उन्होंने धर्म परिवर्तन और बहलाने-फुसलाने के खिलाफ डटकर लड़ेंगी.