होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jashpur School viral video : जशपुर में गोबर ढोने को मजबूर स्कूली बच्चे, वीडियो वायरल

Jashpur School viral video : जशपुर में गोबर ढोने को मजबूर स्कूली बच्चे, वीडियो वायरल

Jashpur School viral video : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत दिखाता एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। पत्थलगांव विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला खजरीढाब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मासूम स्कूली बच्चे गोबर से भरी बाल्टी ढोते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि नन्हे छात्र अपने हाथों में बाल्टी उठाए स्कूल परिसर के अंदर जाते दिखाई दे रहे है। यह दृश्य केवल स्कूल प्रबंधन पर ही नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े करता है।

शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान

वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चों से यह कार्य स्कूल स्टाफ की निगरानी में कराया जा रहा था।

शिक्षा नीति पर गंभीर सवाल

नए शिक्षा नीति समेत सभी सरकारी दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि स्कूलों में बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम कार्य कराना प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में मासूम बच्चों से गोबर ढोने जैसा काम कराया जाना कई बड़े प्रश्न खड़े करता है। क्या स्कूलों में निरीक्षण व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है? 
क्या ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन वास्तव में हो रहा है? बच्चों को कक्षा में ज्ञान देने की बजाय उनसे श्रम करवाने का जिम्मेदार कौन? 

विभाग कार्रवाई करेगा

शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है। वहीं, स्थानीय लोग भी इस घटना से नाराज़ हैं और शिक्षा विभाग से कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


संबंधित समाचार