उज्जैन : पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा आज बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा की पूजा अर्चना की और गर्भगृह की देहलीज पर खड़े होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद भी लिया। इसके साथ ही नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कहीं। राघव अपनी मां के साथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
सौभाग्य मिला कि बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेक सका
बाबा के दर्शन करने के बाद राघव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भोले बाबा के दरबार में आकर शांति और अद्भुत अनुभूति मिलती है। बाबा महाकाल से समस्त देशवासियों पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की है।
मंदिर समिति ने किया सम्मानित
इधर, नेता जी के आगमन पर मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान भी किया गया। जानकारी के अनुसार, राघव शनिवार को अपनी माता जी के साथ बाबा के दर पर पहुंचे और नंदी हॉल में बैठकर बाबा का ध्यान भी लगाया।