उत्तरप्रदेश : अजगर ने एक कुत्ते को अपने लपेटे में ले लिया. घंटों बेबस कुत्ता अजगर के चंगुल में फंसा जिंदगी और मौत से लड़ता रहा. राहगीरों ने नजारा देख वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
वीडियो संज्ञान में आते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर बेबस कुत्ते को अजहर से बचाया. मामला उत्तरप्रदेश के जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके का है. थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रहना के पास खारा पावर हाउस है.