होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू: प्रश्नकाल में किरण सिंहदेव ने उठाया सीएसआर मद की राशि का मामला... 

मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू: प्रश्नकाल में किरण सिंहदेव ने उठाया सीएसआर मद की राशि का मामला... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. इस बीच प्रश्नकाल से कार्यवाही की शुरुआत हुई है.भाजपा विधायक किरण सिंहदेव ने प्रश्नकाल में बस्तर संभाग में उद्योगों से मिले सीएसआर मद की राशि का मामला उठाया है. और कहा कि 21 करोड़ की राशि की जानकारी आई है. सीएसआर मद से इसमें 7 करोड़ 44 करोड़ की राशि किस मद में खर्च हुई, किन-किन कामों में खर्च हुई है? इस पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि, विस्तृत उत्तर दिया गया है कि किन-किन मदों में खर्च हुआ है.

प्रावधानित राशि में की कटौती:

वहीं किरण सिंहदेव ने कहा कि, पिछले दो सालों में कोई राशि नहीं दी गई है, मेरी ओर से अनुमोदित विकास कार्यों पर भी सहमति नहीं दी गई है. प्रावधानित राशि में भी कटौती की गई है. जिस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि, सदस्य का एक प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है,17 काम स्वीकृत होना बाकी है, आगे और काम स्वीकृत करेंगे.

सीएसआर मद में की करवा लें जांच:
 
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा, सीएसआर मद का कितना प्रतिशत देना जरूरी है, इस सवाल पर उद्योग मंत्री ने कहा कि, तीन साल के अनुपात में 2 प्रतिशत की राशि आय का सीएसआर मद में खर्च किया जाता है. डॉ चरणदास महंत आगे कहा कि, सीएसआर मद में अभी कितना दिया जा रहा है और भूपेश बघेल सरकार में कितना दिया जाता था, इसकी जांच करवा लें.

 जल जीवन मिशन के मुद्दे पर वॉकआउट

भूपेश बघेल ने पूछा था सरकार बनने के 7 महीने में कितने नल कनेक्शन दिए है  और कितनी राशि खर्च की गई है इस पर मंत्री अरुण साव ने कहा कि, इस अवधि में 10 लाख नल कनेक्शन दिए गए है. लेकिन अरुण साव के उत्तर से असंतुष्ट होकर  विपक्ष ने जल जीवन मिशन के मुद्दे पर वॉकआउट किया है. इस बीच विपक्ष के विधायकों ने झूठे आंकड़े का आरोप लगाते हुए वॉकआउट किया है. 
 


संबंधित समाचार