भोपाल। प्रदेश के निजी स्कूल फीस अधिनियम, आरटीई और निजी स्कूलों पर जांच व कार्यवाही सहित विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट हो गए हैं और पेन डाउन और हड़ताल की घोषणा की है। 18 जून से निजी स्कूल फीस अधिनियम की जानकारी पोर्टल पर अपलोड सहित कई काम नहीं करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने और मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 1 जुलाई से कक्षाओं का संचालन बंद करके हड़ताल पर जाएंगे।
पोर्टल पर नहीं भरेंगे फीस संबंधी जानकारी
प्रदेश संगठन के रूप में संचालक मंच, अशासकीय प्रांतीय शिक्षण संघ, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ग्वालियर, मप्र अशासकीय स्कूल संचालक संघ भोपाल के साथ-साथ संभागीय व जिला संगठन के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने यह घोषणा की है। निजी स्कूल संचालकों ने कहा है कि जब तक फीस अधिनियम, आरटीई एवं मान्यता संबंधित विधिवत चर्चा नही हो जाती, तब तक प्रदेश के सभी संगठनों ने एकमत होकर 18 जून से सभी विभागीय कार्यो एवं फीस अधिनियम की जानकारी पोर्टल में नहीं भरेंगे। फीस अधिनियम के विषय में संचालक भ्रम की स्थति में है। उन्होंने कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए इसे अनुचित बताया और कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आगे की रणनीित का ऐलान किया जाएगा।