होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मानसून सत्र का अंतिम दिन: सदन में उठेंगे बोरे बासी, उर्वरक, तेंदूपत्ता और किसान से जुड़े मुद्दे

मानसून सत्र का अंतिम दिन: सदन में उठेंगे बोरे बासी, उर्वरक, तेंदूपत्ता और किसान से जुड़े मुद्दे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है। आखिरी दिन भी सदन में हलचल तेज रहेगी, क्योंकि जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा और जवाब तलब किया जाएगा।

प्रश्नकाल के दौरान मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े सवालों के जवाब देंगे, जबकि ओपी चौधरी, केदार कश्यप और रामविचार नेताम कुछ महत्वपूर्ण पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे।

आज सदन में कुल 109 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे, जिनमें बोरे बासी वितरण में अनियमितता, रासायनिक उर्वरकों की कमी, और तेंदूपत्ता संग्रहण जैसे विषय प्रमुख रहेंगे।
विधायक राजेश मूणत बोरे बासी में भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे, जबकि अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह किसानों को समय पर खाद न मिलने का मुद्दा उठाएंगे।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, और खेती-किसानी से जुड़ी कई चुनौतियों पर भी सदन में गंभीर चर्चा होने की संभावना है।

आज के एजेंडे में दो अशासकीय संकल्प भी शामिल हैं, जिन्हें विधायक अंबिका मरकाम और अजय चंद्राकर प्रस्तुत करेंगे।


संबंधित समाचार