होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

inh24x7 exclusive:  मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार से inh24x7 से की exclusive बातचीत..., बेबाक सवालों का सीधा जवाब...

inh24x7 exclusive:  मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार से inh24x7 से की exclusive बातचीत..., बेबाक सवालों का सीधा जवाब...

inh24x7 exclusive:  हरिभूमि- inh 24x7 की तरफ से चलाये जा रहे विशेष प्रोग्राम संवाद 2023 का आयोजन मध्यप्रदेश में किया गया. इसी कड़ी में जानते हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार से inh24x7 से की exclusive बातचीत के दौरान हुए बेबाक सवाल के सीधे जवाब....

सवाल: पार्टी में लोग सीएम के तौर पर कमलनाथ का नाम ले रहे हैं, अचानक से आदिवासी सीएम की मांग ?

जवाब: मध्य प्रदेश को आदिवासी समाज के मुख्यमंत्री की आवश्यकता है। आदिवासी समाज की भावनाओं को रखा है । कांग्रेस बीजेपी दोनों आदिवासी समाज के वोट चाहते है।

चुनाव से ऐन पहले सीएम फेस को लेकर इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को नुकसान तो नहीं होगा?

उमंग: सरकारें  आदिवासियों से बन रही है। कांग्रेस की सरकार बनी हो या भाजपा की सरकार। आदिवासी समाज की बात रखना क्या ?

आदिवासी सीएम की मांग क्या पार्टी फोरम पर रखेंगे?

उमंग: आदिवासियों के सहयोग से ही प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस की जब सरकार बन रही है, तो आदिवासियों को क्यों नहीं मौका मिलना चाहिए। मैं पार्टी फोरम में भी आदिवासियों की भावनाओं हमेशा से बेबाकी से रखता हूं।अब ये तो पार्टी हाईकमान को तय करना है। लेकिन अपने विचार तो रख सकते है।

बीजेपी के अंदरूनी कलह वाले कटाक्ष पर बोले उमर सिंघार।

बीजेपी बना दे आदिवासी समाज से सीएम। बीजेपी गेंद दूसरे पाली में डालना चाहती है।

 

 


संबंधित समाचार